8 नवंबर 2020 रवि पुष्य नक्षत्र : धन, संपदा और समृद्धि के लिए जानिए 10 काम की बातें
मत मतांतर से पुष्य नक्षत्र इस बार फिर दो दिन आ रहा है। अधिकांश लोग इसे शनि पुष्य योग के रूप में शनिवार 7 नवंबर को मना रहे हैं और अन्य मत से कुछ लोग 8 नवंबर रविवार को भी होना मान रहे हैं। जानिए रवि पुष्य में किए जाने वाले 10 काम....
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन सोने, चांदी या पीतल से बनी वस्तुएं खरीदने से समृद्धि बनी रहती है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन जमीन, मकान और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन दक्षिणावर्ती शंख को अपनी दुकान में रखने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन चांदी का एक चौकोर टुकड़ा खरीदकर लाने और उसका पूजन करने से आर्थिक संकट दूर होता है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन विष्णु भगवान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा और श्रीयंत्र खरीदने से समृद्धि आती है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन छोटे बच्चों का उपनयन संस्कार और विद्याभ्यास के लिए गुरुकुल में भेजना चाहिए।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन नए व्यापार की शुरुआत करना श्रेष्ठ माना गया है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन तंत्र-मंत्र की सिद्धि करने से निश्चित ही सफलता मिलती है।
रवि पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को गुड़ खिलाने से आर्थिक लाभ होता है।
यदि किसी के जन्म कुंडली में सूर्य दोष हो तो रवि पुष्य नक्षत्र का दिन सूर्य दोष के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन मीठा जल भगवान सूर्य देव को अर्पित करें। दूध चावल का सेवन करें।