• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tipu Sultan Tipu Jayanti Karnataka Government
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 नवंबर 2018 (09:35 IST)

टीपू जयंती को लेकर कर्नाटक में हंगामा जारी, कई शहरों में धारा 144 लागू

टीपू जयंती को लेकर कर्नाटक में हंगामा जारी, कई शहरों में धारा 144 लागू - Tipu Sultan Tipu Jayanti Karnataka Government
कर्नाटक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टीपू जयंती पर राजनीति गरमा गई है। कर्नाटक सरकार 2016 से टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है जबकि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी है। इसके बाद हुबली, धारवाड़ और शिवमोग्गा सहित कर्नाटक के कई शहरों में धारा-144 लागू कर दी गई है। इस बार जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। 
 
धारा 144 लागू होने से एक दिन पहले बीजेपी ने जेडीएस एवं कांग्रेस सरकार से जश्न न मनाने की अपील की थी। साथ ही बेंगलुरु, मैसूर और कोडागु सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। 10 और 11 नवंबर को सुबह 6 और 7 बजे से इन दोनों शहरों में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। 
 
इस दौरान एक ही जगह पर 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। इस मामले पर गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार की नीति को जारी रखने के लिए 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाया जाएगा। 
 
स्वामी के इस बयान के बाद बीजेपी ने कार्यक्रम के विरोध करने की घोषणा की है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कुमारस्वामी मुख्य समारोह में शामिल होंगे या नहीं या स्वामी कौन से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, इतनी हुई कटौती