बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorists in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 6 नवंबर 2016 (17:36 IST)

जम्मू-कश्मीर में अब भी 300 आतंकी सक्रिय

जम्मू-कश्मीर में अब भी 300 आतंकी सक्रिय - terrorists in Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हालात को 'बेहद नाजुक' करार देते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक के. राजेन्द्र ने कहा कि करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं तथा नियंत्रण रेखा के उस पार से निरंतर घुसपैठ चिंता का विषय है।
राजेन्द्र ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में शनिवार को हुई पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि सीमापार से आतंकवादियों की निरंतर घुसपैठ चिंता का विषय है। उन्होंने कश्मीर में हालात का हवाला देते हुए कहा कि हालात की गंभीरता और दायरा कम हुआ है, लेकिन यह अभी 'बेहद नाजुक' बना हुआ है।
 
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मौजूदा समय में 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। आजके हालात को देखते हुए हमें 2-3 महीनों के लिए रूपरेखा की जरूरत है। बीते 8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति है। पिछले 4 महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है।
 
घाटी के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा में 85 लोग मारे गए हैं तथा कई हजार लोग घायल हुए हैं। करीब 5,000 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में प्रदूषण के कारण 3 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल