• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जुलाई 2019 (21:27 IST)

तेलंगाना में अब ड्रोन से सप्लाई होंगी दवाइयां

Telangana। तेलंगाना में अब ड्रोन से सप्लाई होंगी दवाइयां - Telangana
हैदराबाद। चौथे इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन नेटवर्क के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सेंटर फॉर घोषणा की कि वह तेलंगाना में 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' नामक एक अभिनव ड्रोन-डिलीवरी प्रोजेक्ट को शुरू करेगा।
 
तेलंगाना सरकार ने हेल्थनेट ग्लोबल लिमिटेड के साथ मिलकर ड्रोन की मदद से दवाइयां, खून और अन्य मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने संबंधी पायलट प्रोजेक्ट के लिए करार किया है।
 
यह प्रोजेक्ट हेल्थकेयर सप्लाई चेन में निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करने, 'अंतिम-मील' डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित करने और उन मुद्दों पर ध्यान देने में मदद करेगा, जो चिकित्सा वितरण प्रणाली को प्रभावित करते हैं।
 
इस प्रोजेक्ट में खून, टीके, मेडिकल सेम्पल्स और अंगों के लिए ड्रोन आधारित डिलीवरी का व्यापक अध्ययन होगा। भारत में परियोजना का रोल-आउट परिवर्तनकारी हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी समेत कई दलों के नेताओं ने जताया शोक