शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Surendra Kumar Das IPS Officer Suicide
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (22:19 IST)

कानपुर में पदस्थ IPS अधिकारी ने खाया जहर, हालत गंभीर

कानपुर में पदस्थ IPS अधिकारी ने खाया जहर, हालत गंभीर - Surendra Kumar Das IPS Officer Suicide
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसपी पूर्व सुरेंद्र कुमार दास की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ गई जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्हें कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
दास का अस्पताल में उपचार चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत अभी गंभीर बताई है। इलाज के लिए मुंबई से डॉक्टर बुलाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और समय-समय डॉक्टरों से जानकारी ले रहे हैं। हालांकि इस मामले पर मीडिया से बोलने के लिए अभी कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है।
मिली जानकारी के कानपुर में तैनात 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने बुधवार तड़के सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ ड्यूटी ने अधिकारियों को सूचना देकर उर्सला में भर्ती कराया। एसपी (पूर्व) के जहर खाने की सूचना फैलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी हरकत में आए और उन्हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वे काफी परेशान थे। बताते चलें कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास मूलत: यूपी के ही बलिया के रहने वाले हैं। उनके पिता लखनऊ में ही रहते हैं। सुरेंद्र ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

इस संबंध में जब मौके पर मौजूद कानपुर जोन के एडीजी अविनाश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने तत्काल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बाद में विस्तार से बात करेंगे।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी पर सिंधिया का बड़ा हमला, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही है महंगाई