मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Security Force Pak Shootout Pakistan
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (16:45 IST)

पाक गोलाबारी में एक महिला की मौत

पाक गोलाबारी में एक महिला की मौत - Security Force Pak Shootout Pakistan
श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर सुबह जम्मू के पुंछ के मेंढर में युद्धविराम का उल्लंघन किया। सुबह 5.15 से मेंढर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के पाक सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी। छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक दागे गए। फायरिंग का एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने मजबूती के साथ माकूल जवाब दिया। फायरिंग 6.45 पर रुक गई।
 
पाक की ओर गोलाबारी में मेंढर इलाके में एक महिला की मौत हो गई। 45 साल की महिला की मौत से परिवार के लोग काफी दुखी है। ये पहली बार नही है कि पाक गोलाबारी में आम आदमी की मौत हुई है।  
 
इस साल अब तक पाकिस्तान ने करीब 250 दफ़ा से ज्यादा युद्धविराम का उल्लंघन किया है जबकि पिछले साल 228 दफा ही पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था। अभी जबकि साल खत्म होने मे पांच महीने बचे हैं।
 
उधर कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकियो ने देर रात दूर से फायर कर भाग निकले। सेना ने जवाबी फायरिंग की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले। सेना फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।
 
दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादियों के भाग निकलने के कारण सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान आज समाप्त कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि त्राल के नूरपोरा इलाके में में कल शाम अल-कायदा के स्वयंभू कमांडर जाकिर मूसा समेत कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षाबलों की ओर से जब क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही तभी स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई घंटों तक झड़पें हुईं। स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया।
 
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र से बाहर निकलने के सभी मार्ग बंद कर दिए। आज सुबह सुरक्षाबलों ने दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि 9 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जाकिर मूसा गुट के तीन आतंकवादी मारे गए थे।
ये भी पढ़ें
पत्थरबाजों ने आतंकी कमांडर जाकिर मूसा को बचाया