गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sachin Tendulkar Sara Tendulkar
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (09:46 IST)

सचिन तेंदुलकर की बेटी को परेशान करने वाला गिरफ्तार

Sachin Tendulkar
कोलकाता। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को कथित तौर पर फोन पर परेशान करने को लेकर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि महीसादल पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र देबकुंडु गांव का रहने वाला देब कुमार मैती कुछ समय पहले अपने बड़े भाई से मिलने मुंबई गया हुआ था और उसने किसी तरह सारा का फोन नंबर हासिल कर लिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने कई बार सारा को फोन करके शादी करने की अपनी इच्छा जाहिर की।

मुंबई में इस संबंध में तेंदुलकर परिवार ने मामला दर्ज कराया था लेकिन मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस पूरे मामले को गुप्त रखा था। पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने हल्दिया में बताया कि मुंबई पुलिस के एक दल ने मैती को अंदुलिया के निकट गिरफ्तार किया और हल्दिया की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने मैती को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने की इजाजत दे दी। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने हाथ पर सारा के नाम का बना टैटू भी दिखाया। हालांकि मैती के पड़ोसियों का दावा है कि वह साल 2007 से मानसिक समस्या से गुजर रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आधार के डेटा सेंध पर आया ट्रिब्यून का यह बयान