केरल सरकार ने उठाया अभूतपूर्व कदम, ट्रांसजेंडर छात्रों को मिलेगा 1-1 सीट का आरक्षण
तिरुवनंतपुरम। transgender students: केरल सरकार ने राज्य में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों को आरक्षण दिए जाने की घोषणा बुधवार को की। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीएससी नर्सिंग और सामान्य नर्सिंग पाठ्यक्रमों में ट्रांसजेंडर सदस्यों के लिए 1-1 सीट आरक्षित की जाएगी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार नर्सिंग के क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों को आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकारों से वंचित समुदाय के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण पहल कर रही है और नर्सिंग क्षेत्र में आरक्षण इसी पहल का हिस्सा है। जॉर्ज ने यह भी कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta