मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 26 November 2024 live update
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (09:19 IST)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

jagjit Singh Dallewal
Latest News Today Live Updates in Hindi: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया। पल पल की जानकारी... 


09:11 AM, 26th Nov
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को दावा किया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया। किसान नेता डल्लेवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे। डल्लेवाल ने कहा था कि वह किसानों की मांगें मनवाने के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हैं।

08:15 AM, 26th Nov
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

08:04 AM, 26th Nov
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। कई मीडिया खबरों में कहा गया है कि वे महायुति में चल रही सीएम पद की कवायद से नाराज चल रहे हैं। शिवसेना विधायकों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के पद पर एकनाथ शिंदे को बरकरार रखा जाए। महायुति आज राज्य के नए सीएम के नाम का ऐलान कर सकता है।  

08:03 AM, 26th Nov
शिवसेना नेता शिंदे ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों। मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत है और मजबूत रहेगा।
ये भी पढ़ें
अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?