चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल
Bangladesh news in hindi : बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चिन्मय प्रभु पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी से हिंदूओं का गुस्सा फूट पड़ा। हिंदू समुदाय के लोग ढाका की सड़कों पर उतर पड़े और जाम लगा दिया।
इस्कॉन बांग्लादेश सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को ढाका हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चटगांव जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
चिन्मय प्रभु समेत 19 लोगों पर पर पिछले दिनों राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि 25 अक्टूबर को चिटगांव में आयोजित एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना की गई। यहां इस्कॉन का भगवा झंडा बांग्लादेश के झंडे के ऊपर फहराया गया था।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की वजह से शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू निशाने पर हैं। छात्र आंदोलन के दौरान हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था।
edited by : Nrapendra Gupta