गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 मई 2018 (14:36 IST)

फसल बीमा योजना से किसान परेशान, निजी कंपनियों को मुनाफा : राहुल

फसल बीमा योजना से किसान परेशान, निजी कंपनियों को मुनाफा : राहुल - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को 'असफल' करार देते हुए गुरुवार को कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर निजी बीमा कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं।
 
 
कर्नाटक में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे राहुल ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में मोदी का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं है। राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना बन गई है। किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं और कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। (भाषा)