प्रयाग महाकुंभ से पहले यूपी में होंगे 5 और महाकुंभ
फैजाबाद। उत्तरप्रदेश सरकार के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ इस बार इलाहबाद (प्रयाग)में लगने वाले महाकुंभ से पूर्व महाकुंभ की पौराणिक महत्व को समझाने के मद्देनजर प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों पर महाकुंभ का आयोजन करा रहे हैं, जिनका विभिन्न उद्देश्य भी होगा।
प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने फैज़ाबाद में इस उद्देश्य से निरीक्षण एवं बैठक कर जानकारी देते हुए कहा की हमारी सरकार इस बार प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ से पूर्व प्रदेश में समरसता कुंभ करने की तैयारी में जुटी हुई है, जिसके माध्यम से महाकुंभ के वैचारिक व पौराणिक महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा की प्रदेश के पांच जिलों में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिनके अलग-अलग उद्देश्य होंगे जिसमें से वाराणसी में पर्यावरण महाकुंभ के माध्यम से पर्यावरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम होगा, प्रयाग में सद्भावना महाकुंभ के अंतर्गत सद्भावना व समरसता का विषय होगा, लखनऊ में प्रदेश के युवाओं के लिए युवा महाकुंभ आयोजित कर प्रदेश के युवाओं को दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।
महिलाओं हेतु मातृशक्ति महाकुंभ भी आयोजित किया जा रहा है एवं 16 दिसंबर को अयोध्या की धरती पर पहली बार समरसता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समरसता पर वृहद रूप से चर्चा होगी। शास्त्री ने कहा कि हमारा हिंदुस्तान इसीलिए अन्य देशों से से अलग जाना व पहचाना जाता है, जहां सद्भावना और समरसता समाहित है।