मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Noida
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (14:59 IST)

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगा भयंकर जाम, 4 घंटे तक फंसे रहे वाहन चालक

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगा भयंकर जाम, 4 घंटे तक फंसे रहे वाहन चालक - Noida
नोएडा। गुरुवार तड़के एनसीआर में हुई मूसलधार बारिश ने यातायात की रफ्तार को जाम कर दिया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी इलाके यातायात जाम के चलते दोपहर तक पैक रहे।
 
एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश के चलते नोएडा एक्सप्रेस-वे के हाजीपुर अंडरपास, डीएनडी कट, दलित प्रेरणा स्थल, खोड़ा चौराहा, सेक्टर 62 चौराहा सहित कई जगहों पर पानी भर गया। 
 
उन्होंने बताया कि तेज हवा व बारिश के चलते फिल्मसिटी, डीएम चौराहा सहित कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए। एसपी ने बताया कि इसके चलते सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया।
 
उन्होंने बताया कि इस जाम की एक अन्य वजह यह भी है कि कावड़ यात्रा के चलते मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन नोएडा के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। जलभराव व पेड़ के टूटने से रास्ता अवरुद्ध होने के बाद 3 जिलों का ट्रैफिक लोड बढ़ जाने के चलते नोएडा में भयंकर जाम लग गया। बारिश की वजह से दिल्ली में भी जाम लगा था जिसके कारण नोएडा के वाहन दिल्ली में नहीं घुस पा रहे थे।
 
एसपी ने बताया कि सुबह कई स्कूलों की बसें भी खराब हो गई थीं जिसकी वजह से भी इस समस्या में इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने के लिए सुबह से ही ट्रैफिक व नागरिक पुलिस के जवान लगे हुए हैं। 
 
गुरुवार को लगे जाम की वजह से लाखों लोग अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए। लोग जाम में 3 से 4 घंटे तक फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी गुहार लगाई लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
 
ट्रैफिक हेल्प लाइन व एफएम रेडियो पर भी लोगों ने फोन करके जाम खुलवाने की गुहार लगाई। इस जाम के चलते नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्थित फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारी व कंपनियों के मालिक अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाए। जाम के चलते करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान होने का अंदेशा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विपक्ष का योगी सरकार पर धमकी देने का आरोप, विधानसभा से बहिर्गमन