गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mirzapur
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (17:54 IST)

उत्तरप्रदेश में पंडित और काजी करवाएंगे 511 जोड़ों का विवाह

उत्तरप्रदेश में पंडित और काजी करवाएंगे 511 जोड़ों का विवाह - Mirzapur
मिर्जापुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मिर्जापुर में मंगलवार को होने वाला सामूहिक विवाह समारोह सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल कायम करेगा, जब एक ही पांडाल में काशी के विद्धान मंत्रोच्चारण के जरिए और काजी निकाह पढ़कर 511 जोड़ों को जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन दिलाएंगे।
 
प्रदेश के अब तक के सबसे विशाल वैवाहिक आयोजन में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे।


इसके अलावा बड़ी संख्या में विधायक और सांसद भी विवाह के साक्षी बनेंगे। काशी विश्वनाथ के 51 आचार्य वैदिक रीति-रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए आ चुके हैं जबकि काजी और मुफ्ती भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
 
काशी के विद्वान पंडित वैदिक रीति-रिवाज से वेद मंत्रों का उच्चारण कर वैवाहिक कार्यक्रम पूरा कराएंगे, वहीं काजी कलमा पढ़कर निकाह संपन्न कराएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुतलीघर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिर्जापुर मंडल के 511 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधेगे। विवाह समारोह को भव्य रूप देने के लिए जोरदार तैयारी सरकारी स्तर पर की जा रही है। (वार्ता)