#MeToo : कबीर खान ने कहा- कानाफूसी को अब नजरअंदाज नहीं करेंगे
मुंबई। फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि 'मी टू' के तहत निशाने पर आए अधिकतर नामों पर 'गुपचुप रूप से कानाफूसी' होती थी, लेकिन सभी ने इन्हें नजरअंदाज किया लेकिन ऐसा अब दोबारा नहीं होगा। 'मी टू' अभियान के तहत यौन उत्पीडन और अनुचित व्यवहार को लेकर विकास बहल, आलोक नाथ और साजिद खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े नाम निशाने पर हैं।
कबीर ने कहा कि निश्चित रूप से ईमानदारी से कहूं तो हम सभी इसके सहभागी हैं। मैंने अपने चारों तरफ यह सब देखा। ये वे लोग हैं जिनके साथ मैंने काम किया है जिन्होंने मेरे लिए काम किया है। वे लोग जो मेरे लिए कास्टिंग का काम करते थे। वे मेरे अभिनेता थे। उनमें से अधिकतर के बारे में गुपचुप रूप से बातें होती थीं और जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, ये वे लोग हैं जिनके बारे में हमें पता था लेकिन हम चुप रहे।
फिल्मकार जियो 'मामी' फिल्म उत्सव के 20वें संस्करण के 'मी टू' सत्र के दौरान बोल रहे थे। कबीर ने कहा कि 'मी टू' अभियान के कारण बड़ा बदलाव आया है और अब हम ऐसा (चुप रहना) दोबारा नहीं करेंगे। इस पर थोड़ी-सी भी बुदबुदाहट सुनने पर मैं त्वरित रूप से इस पर प्रतिक्रिया दूंगा। (भाषा)