जेट का विमान तैयार, कैप्टन गायब, यात्रियों का हंगामा... (वीडियो)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवाई अड्डे पर शनिवार शाम उस समय विचित्र स्थिति निर्मित हो गई, जब जेट एयरवेज का कैप्टन ही गायब हो गया और विमान समय पर नहीं उड़ पाया। इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
दिल्ली से इंदौर आ रही जेट की उड़ान 9W793 को 7 बजकर 40 मिनट पर इंदौर के लिए उड़ान भरना थी, लेकिन जब विमान ने उड़ान नहीं भरी तो यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस संबंध में जब यात्रियों ने पूछताछ की तो पता चला कि कैप्टन नहीं होने के कारण विमान उड़ान नहीं भर पा रहा है।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि विमान का कैप्टन कहां गया और उड़ान के लिए समय पर क्यों उपलब्ध नहीं है। यात्रियों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि गुवाहाटी से आने वाली उड़ान का पायलट ही अब इंदौर जाने वाली उड़ान को ले जाएगा। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि एक विमानन कंपनी के पास अतिरिक्त पायलट नहीं है और इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा। (वेबदुनिया)