जम्मू में खतरनाक स्तर पर पहुंचा ध्वनि प्रदूषण
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में ड्राइवरों द्वारा लगातार हॉर्न बजाने और पुराने इंजनों की आवाज से ध्वनि प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिसने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) के एक सर्वेक्षण में इस समस्या से बेकाबू होने से पहले इस पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। एसपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के कई यातायात चौराहों और परिपथों पर 1 सप्ताह तक क्षेत्रीय निदेशक शैली रंजन की निगरानी में यह अध्ययन किया गया।
शहर के कई इलाकों में औसत ध्वनि प्रदूषण 74.80 डीबी और 81.28 डीबी के बीच दर्ज किया गया, जो वाणिज्यिक इलाकों के लिए निर्धारित 65 डीबी के स्तर से बहुत अधिक है। एसपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू शहर तेजी से ध्वनि प्रदूषण के शहर में तब्दील हो गया है विशेषतौर से वाहन का प्रदूषण बढ़ने से। शहर में ध्वनि प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। (भाषा)