गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IT Consultancy
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (09:31 IST)

नोएडा की आईटी कंसल्टेंसी ने की करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, अमेरिकी कंपनी का आरोप

नोएडा की आईटी कंसल्टेंसी ने की करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, अमेरिकी कंपनी का आरोप - IT Consultancy
नोएडा। अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने नोएडा की एक कंपनी के मालिक पर करीब 10 साल के दौरान लगभग 14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नोएडा पुलिस ने शिकायत के बाद आईटी कंसल्टेंसी चलाने वाले हिमांशु खत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।


पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नोएडा स्थित कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उसने कम अनुभवी डेवलपरों को रखा और उनकी पहचान, अनुभव के साथ फर्जीवाड़ा किया तथा फर्जी कर्मचारियों को रखा और अमेरिकी कंपनी से 2006 से 2015 के बीच सॉफ्टवेयर बनाने समेत विभिन्न सेवाओं के लिए भारीभरकम रकम वसूली। इसके अलावा सॉफ्टवेयर को अमेरिका के अन्य ग्राहकों को भी बेच दिया।

नोएडा पुलिस ने कहा कि कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को की वसोले इंक कंपनी के निदेशक और सीईओ फिल अलाफ की शिकायत के बाद आईटी कंसल्टेंसी माई माइंड इंफोटेक प्रायवेट लिमिटेड चलाने वाले हिमांशु खत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

इस बीच एक अलग मामले में नोएडा पुलिस ने मालवेयर के जरिए अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों के कंप्यूटरों को लॉक कर देने और इसे खोलने के लिए उनसे धन ऐंठने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
प्रेम विवाह पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए सुरक्षा के निर्देश