शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drivers get angry as soon as city bus service starts in Surat
Written By
Last Updated :सूरत , मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (18:32 IST)

सूरत में सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़के, हमले के आरोप में 19 गिरफ्तार

सूरत में सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़के, हमले के आरोप में 19 गिरफ्तार - Drivers get angry as soon as city bus service starts in Surat
Indefinite strike of drivers and conductors: सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के चलते ड्राइवर और कंडक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सूरत में बीआरटीएस-सिटी (BRTS-city) बसों का करीब 50 फीसदी स्टाफ आज मंगलवार को हड़ताल पर चला गया है। आज कुछ रूटों पर बीआरटीएस-सिटी बसों के खिलाफ अन्य ड्राइवरों और कंडक्टरों के विरोध प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
 
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस से भी चालकों की झड़प हो गई जिसमें 1 पुलिसकर्मी को वाहन चालकों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। करीब 50 लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इनमें से 19 लोगों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के डुमस रोड पर सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़क गए। हड़ताल पर गए बस ड्राइवर और कंडक्टर विरोध करने वहां पहुंच गए। जैसे ही सिटी बस आंत्रोली पहुंची तो मारपीट शुरू हो गई। आंत्रोली रोड पर ही एक सिटी बस में तोड़फोड़ की गई। सिटी बस कॉन्ट्रैक्ट के कुछ ड्राइवरों और कंडक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
 
पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल : पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल हो गए हैं। 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। माहौल तनावपूर्ण होने से पीसीआर वैन 902 के एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
इस संबंध में डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि घटना सुबह की है, जिसमें ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच डुमस पुलिस की पीसीआर मार्ग खुलवाने के लिए वहां पहुंची। तभी ड्राइवरों ने हमारे सिपाही के साथ हाथापायी की और उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते डुमस पुलिस में मामला दर्ज किया गया है और 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर हमले में 40 से 50 लोग शामिल थे जिनमें से 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रानी दुर्गावती का समर्पण और गोंडवाना साम्राज्य का गौरवशाली इतिहास