बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Chandrasekhar Rao
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (11:04 IST)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, पैतृक गांव के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपए

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, पैतृक गांव के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपए - Chief Minister Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने गांव में रहने वाले सभी लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उन्‍होंने यहां रहने वाले सभी लोगों को सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।

खबरों के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री केसीआर ने अपने पैतृक गांव चिंतामडाका में रहने वाले सभी 2000 लोगों को 10-10 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा, ग्रामीण इस पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं और जल्‍द ही इस राशि को मंजूरी दूंगा।

अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, मैं इसी गांव में जन्मा हूं। ऐसे में इस गांव रहने वाले सभी परिवारों को मैं इस योजना के तहत लाभान्वित करना चाहता हूं।

उधर मुख्यमंत्री के इस फैसले पर विपक्ष ने करारा हमला बोला है। भाजपा नेता पी. मुरलीधर राव ने दो टूक शब्‍दों में कहा कि केवल एक गांव नहीं, बल्कि सूबे के सभी गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। हालांकि मुख्‍यमंत्री केसीआर की इस घोषणा से राज्य के राजस्व पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया आम्रपाली ग्रुप का RERA रजिस्ट्रेशन, निवेशकों के पैसे लौटाने का दिया आदेश