मणिपुर में ATM card की जानकारियां चुराने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार
इम्फाल। कार्ड रीडर के जरिए एटीएम कार्ड की जानकारियां चुराने में शामिल होने के आरोप में यहां 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शहर में क्वाकेथल सेगा रोड के स्थानीय लोगों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को उस समय पकड़ा गया, जब वह एक एटीएम काउंटर में डेबिड कार्ड की जानकारियां चुराने की कोशिश कर रहा था तथा उसे बाद में गुरुवार को पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अपराध जांच विभाग-अपराध शाखा (सीआईडी-सीबी) जॉयसे लालरेमावी ने बताया कि शख्स से पूछताछ के बाद उत्तर एओसी इलाके से 2 अन्य लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कई मोबाइल फोन, दस्तावेज और एटीएम कार्ड की जानकारियां बरामद की गईं। एटीएम की इस तरह की ठगी में डेबिड कार्ड की निजी जानकारियों को चुराने के लिए गुप्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।
लालरेमावी ने बताया कि 3 गिरफ्तार लोगों में से 2 दिल्ली के जबकि 1 हरियाणा निवासी है। आरोपी बुधवार को शहर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।