अटारी सीमा पर 10 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त
अटारी (पंजाब)। पंजाब में सीमा शुल्क के अधिकारियों ने अटारी-वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ट्रक से 32 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अफगानिस्तान से आ रहे एक ट्रक से सोने की यह खेप बुधवार की रात बरामद की। इस ट्रक में सेब लदा हुआ था। सीमा शुल्क के संयुक्त आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने जांच के दौरान पता चला कि सेब के बक्सों में सोने की खेप छिपाने के लिए जगह बनाई गई थी।
कुमार ने बताया कि यह खेप पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से आई थी और दिल्ली स्थित व्यापारियों के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, 1991 के बाद यह पहली बार है जब अटारी सीमा पर सोने की इतनी बड़ी एक खेप बरामद की गई। जब्ती के बाद सीमा शुल्क समाशोधन एजेंटों के कार्यालयों ने अमृतसर और दिल्ली में छापेमारी की है।