जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर के 4 आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बडगाम के बीरवाह के पेठकूट इलाके में पुलिस और 53 आरआर ने एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान पेठकोट निवासी शकील अहमद वानी, शौकत अहमद, चेडबाग बडगाम निवासी अकीब मकबूल खान और चेरवानी चरारशरीफ निवासी एजाज अहमद डार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि यह समूह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा था और इस क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था। इस अभियान के दौरान एके-47 की 24 गोलियां, 5 डेटोनेटर और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। (वार्ता)