शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Sachin Pilot
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 नवंबर 2018 (22:54 IST)

सचिन पायलट बोले, राजनीतिक विचारधाराओं की लड़ाई है विधानसभा चुनाव

सचिन पायलट बोले, राजनीतिक विचारधाराओं की लड़ाई है विधानसभा चुनाव - Sachin Pilot
जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव दो राजनीतिक विचारधाराओं की लड़ाई है। पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया और उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है और नाराज जनता कांग्रेस के लिए मतदान करने को उतावली है।
 
 
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस न केवल टोंक बल्कि समूचे राज्य में अप्रत्याशित बहुमत से जीतेगी। यह बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है और राज्यभर में कांग्रेस के लिए लहर है, वहीं पायलट के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा के यूनुस खान ने भी अपना पर्चा सोमवार को दाखिल किया। यूनुस भाजपा की 200 प्रत्याशियों की सूची में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं।
 
पर्चा दाखिल करने के बाद खान ने कहा कि मैं जाति या धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। सचिन जब मुझसे मिले तो मैंने उनके चेहरे पर तनाव देखा। हम दोनों ही उम्मीदवार के रूप में टोंक की धरती पर पहली बार आए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने डिडवाना से विधायक यूनुस खान का नाम अपनी सूची में अंतिम समय में शामिल करते हुए उन्हें टोंक से अपना प्रत्याशी बनाया। पहले पार्टी ने टोंक से मौजूदा विधायक अजित सिंह मेहता को ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन अंतिम सूची में उनका नाम काटकर यूनुस खान को उतारा गया।