• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. Election date changed in Punjab, elections will be held on February 20
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (00:36 IST)

पंजाब में बदली चुनाव की तारीख, 20 फरवरी को होंगे चुनाव, CM चन्नी सहित भाजपा, अकाली और कैप्टन अमरिंदर ने की थी मांग

पंजाब में बदली चुनाव की तारीख, 20 फरवरी को होंगे चुनाव, CM चन्नी सहित भाजपा, अकाली और कैप्टन अमरिंदर ने की थी मांग - Election date changed in Punjab, elections will be held on February 20
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा।
 
कई राजनीतिक दलों ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य में चुनाव स्थगित करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा तथा उसके सहयोगियों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि गुरु रविदास मनाने के लिए लाखों अनुयायी उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर जाते हैं। 
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि अब चुनाव 20 फरवरी को होंगे। इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है। पार्टियों ने कहा था कि गुरु रविदास के कई अनुयायी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे उस समय यात्रा कर रहे होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ने भी यह मांग की थी।