• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Writer's village built in the picturesque Himalayan region near Dehradun
Last Updated :देहरादून , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (13:16 IST)

देहरादून के निकट सुरम्य हिमालयी क्षेत्र में बना लेखक गांव, रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

देहरादून के निकट सुरम्य हिमालयी क्षेत्र में बना लेखक गांव,  रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन - Writer's village built in the picturesque Himalayan region near Dehradun
Writer's village built : साहित्यकार के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) निशंक ने देहरादून के निकट सुरम्य हिमालयी क्षेत्र थाने में एक 'लेखक गांव' (Writer's village) विकसित किया है, जहां लेखकों को अपनी कृतियों के सृजन के लिए जरूरी शांत एवं रचनाशील वातावरण मिलेगा।ALSO READ: चक्रवाती तूफान दाना से कैसे निपटा ओडिशा, क्या बोले CM मोहन मांझी?
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां बताया कि देहरादून से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देश के अपनी तरह के इस पहले 'लेखक गांव' का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संयुक्त रूप से करेंगे।
 
प्रसून जोशी और ममता कालिया जुटेंगे : निशंक ने बताया कि 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य, कला और संस्कृति महोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले उदघाटन समारोह के दौरान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी तथा लेखिका ममता कालिया जैसे अनेक दिग्गज जुटेंगे।ALSO READ: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट, PSU के साथ ही इन 3 सेक्टर्स में निवेशकों ने की बिकवाली
 
निशंक ने बताया कि 65 से अधिक देशों के लेखन, कला और संस्कृति से जुड़े लोग इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे जिनमें से 40 देशों से लोग यहां आ रहे हैं। इनमें छात्र भी शामिल हैं, जो लेखकों से जुड़ना चाहते हैं। 3 दिनों में यहां 30 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें लेखन, संस्कृति, प्रकृति और कला से जुड़े विषयों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।
 
महाकवि कालीदास, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी जैसी कालजयी हस्तियों का उल्लेख करते हुए निशंक ने कहा कि हिमालय हमेशा प्रेरणा का केंद्र रहा है और इस धरती में कोई तो ऐसी बात है कि लोगों ने यहां से प्रेरणा लेकर दुनिया में अपना नाम किया।ALSO READ: दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
 
लेखक गांव में सभी व्यवस्थाएं होंगी : उन्होंने कहा कि लेखक गांव में पुस्तकालय, ध्यान-योग केंद्र, प्रेक्षागृह, हिमालयी संग्रहालय, संजीवनी भोजनालय, नक्षत्र वाटिका, ग्रह वाटिका जैसी सभी व्यवस्थाएं होंगी, जहां लेखन कुटीर में रहकर लेखक अपनी सृजनशीलता को श्रेष्ठतम रूप दे सकेंगे। यह पूछे जाने पर कि उन्हें लेखक गांव की प्रेरणा कैसे मिली तो निशंक ने कहा कि इसका जन्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 'पीड़ा' से हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि अटलजी के मन में इस बात की बहुत पीड़ा थी कि इस देश में लेखकों का सम्मान नहीं है। उन्होंने उदाहरण दिया था कि यहां श्याम नारायण पांडे और (सूर्यकांत त्रिपाठी) निराला जैसे लोगों को जीवन के अंतिम क्षणों में बहुत दुर्दशा हुई थी। एक बार उन्होंने कहा था कि क्या कभी कोई इस दिशा में सोचेगा? उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के साहित्यकार यहां आकर जो सृजन करेंगे, उसे यहां छापा जाएगा जबकि जिनका कोई नहीं है, वे यहां आकर अपने जीवन के अंतिम क्षणों में स्वाभिमान से रह सकेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?