लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम
anmol bishnoi news : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। एजेंसी ने अनमोल पर 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में अनमोल का नाम भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांड में अनमोल का नाम सामने आया था। बाबा सिद्दीकी के हत्यारे अनमोल से संपर्क में थे। उसने ही शूटर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए बाबा और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं।
अनमोल सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है।
इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta