• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. virus attack: Govt issues alert for Locky Ransomware targeting computers
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (07:54 IST)

सावधान! आपका कंप्यूटर बंद कर सकता है यह खतरनाक वाइरस...

सावधान! आपका कंप्यूटर बंद कर सकता है यह खतरनाक वाइरस... - virus attack: Govt issues alert for Locky Ransomware targeting computers
नई दिल्ली।  सरकार ने अलर्ट जारी कर नए कम्प्यूटर वायरस ‘लॉकी रैनसमवेयर’ के फैलने की चेतावनी दी जो कंप्यूटर को बंद कर सकता है और उसे फिर से खोलने के बदले फिरौती की मांग कर सकता है।
 
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट किया, 'आज सीईआरटी ने लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी दी।' रैनसमवेयर एक कम्प्यूटर वायरस है और समझा जाता है कि यह वर्तमान में आधा बिटकॉइन मांग रहा है जिसकी वर्तमान दर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है।
 
साइबर स्वच्छ केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि यह खबर मिली है कि नया स्पैम मेल प्रसारित किया जा रहा है जिसके सब्जेक्ट लाइन में लॉकी रैनसमवेयर के अलग-अलग प्रकार का नाम दिया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! उत्तर कोरिया ने बनाया हाइड्रोजन बम