शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Three restaurants shops, flats gutted in fire in southeast Delhis Shaheen Bagh
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 जून 2024 (23:24 IST)

Delhi के शाहीन बाग में आग लगने से 3 रेस्तरां, 2 फ्लैट जलकर खाक

Delhi के शाहीन बाग में आग लगने से 3 रेस्तरां, 2 फ्लैट जलकर खाक - Three restaurants shops, flats gutted in fire in southeast Delhis Shaheen Bagh
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार शाम को आग लगने से तीन रेस्तरां, दो दुकानें और दो फ्लैट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 44 मिनट पर कॉल आयी कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्तरां के बाहर बिजली के तार में आग लग गई है।
उन्होंने बताया कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग रेस्तरां में भी फैल गई। अधिकारियों ने कहा कि 18 दमकल गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शाहीन बाग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य रियाज ने कहा कि रेस्तरां में आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
 
रियाज ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘थाना प्रभारी पांच मिनट में ही आ गए लेकिन दमकल की गाड़ियां देर से आईं। दो फ्लैट में भी आग फैल गई लेकिन शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संभवत: आग ‘जायका रेस्तरा’ के बाहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि यह जल्द ही रेस्तरां और उसके आस-पास के रेस्तरां और दुकानों तक फैल गई।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि गलियां संकरी थीं इसलिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के स्टेशन अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें
शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, इन सड़कों पर जाने से बचें