शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sensex falls drastically, Congress targets central government
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (17:43 IST)

सेंसेक्स में भारी गिरावट, कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

सेंसेक्स में भारी गिरावट, कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना - Sensex falls drastically, Congress targets central government
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सेंसेक्स में सोमवार को 2400 अंकों की भारी गिरावट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में आम लोगों का बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास खत्म होता जा रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, सेंसेक्स में 2419 अंकों की गिरावट। पिछले 10 वर्षों की सबसे ज्यादा गिरावट है।

एक डॉलर की कीमत 74 रुपए के पार चली गई। यह अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने दावा किया, आईडीबीआई बैंक, पीएमसी बैंक, आईएल एंड एफएस और यस बैंक के डूबने से बैंकिंग व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम हो रहा है। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि इन सबके बावजूद मीडिया सिर्फ यही कहेगा कि जय मोदी जी-अच्छे दिन आ गए हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को 2400 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला।