गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (16:46 IST)

राहुल बोले, राफेल मामले में संसद की अनदेखी कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी...

राहुल बोले, राफेल मामले में संसद की अनदेखी कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी... - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पर संसद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।


गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री से राफेल विमान सौदे को लेकर चार प्रश्न पूछे और लोकसभा में राफेल सौदे पर चल रही चर्चा के दौरान इन प्रश्नों का उत्तर देने की चुनौती दी। ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद और अपनी खुली किताब राफेल की परीक्षा से भाग रहे हैं और गुरुवार को पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ा रहे हैं।

मैं (राहुल) छात्रों से निवेदन करता हूं कि बुधवार को पूछे गए चार प्रश्नों के उत्तर प्रधानमंत्री से पूछें। लोकसभा में राफेल सौदे पर बुधवार को शुरू हुई चर्चा पूरी नहीं हो सकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को राफेल सौदे से संबंधित प्रश्न पूछे थे और कहा था कि क्या बहस के दौरान वे उनका जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें
सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी, चांदी भी उछली