महिला किसान सम्मान निधि 6000 से बढ़ाकर 12000 करने की तैयारी
अभी 6000 रुपए मिलते हैं
- महिला किसानों को वार्षिक भुगतान को दोगुना होगा
-
देश में 26 करोड़ से अधिक किसान
-
पीएम मोदी कर सकते हैं घोषणा
Preparation to increase Mahila Kisan Samman Nidhi from Rs 6000 to Rs 12000 : अगले आम चुनाव (general elections) 2024 से पहले केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठा सकती है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) कार्यक्रम के तहत पात्र महिला किसानों को मिलने वाले वार्षिक भुगतान को दोगुना किया जा सकता है और इसे बढ़ाकर 12,000 रुपए किया जा सकता है। 1 फरवरी के बजट (budget) में इसकी घोषणा हो सकती है।
सरकार का यह कदम उसी दिशा में : पीएम मोदी लगातार अपने संबोधन में महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कहते रहे हैं और सरकार का यह कदम उसी दिशा में माना जा रहा है। हालांकि कृषि एवं वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों की मानें तो बजट में इस आशय की घोषणा के बाद इस कदम से सरकार पर 12,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
अभी 6,000 रुपए मिलते हैं : मोदी सरकार ने 2019 के आम चुनाव से पहले भूस्वामी महिला किसानों को आर्थिक भुगतान वाली इस योजना की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत, सरकार पुरुष और महिला दोनों किसानों को सालाना 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है।
कुल किसानों में 60 फीसदी महिलाएं : देश में 26 करोड़ से अधिक किसान हैं, जो 1.4 अरब आबादी वाले देश में अपने परिवारों के साथ एक बड़ा मतदाता समूह हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल किसानों में 60 फीसदी महिलाएं हैं, लेकिन उनमें से 13% से भी कम के पास अपनी जमीन है। महिला किसानों को वित्तीय सहायता बढ़ाने से सरकारी वित्त पर कोई महत्वपूर्ण भार नहीं पड़ेगा, क्योंकि 550 अरब डॉलर के अनुमानित बजट में यह राशि बेहद कम होगी।
Edited by: Ravindra Gupta