गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB scam, ED, Nirav Modi, Mehul Choksi
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (22:45 IST)

ईडी ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक को किया समन, नीरव मोदी, उसकी पत्नी नहीं हुए पेश

ईडी ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक को किया समन, नीरव मोदी, उसकी पत्नी नहीं हुए पेश - PNB scam, ED, Nirav Modi, Mehul Choksi
मुंबई-नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता को समन किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


इस घोटाले के सूत्रधार हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी हैं। ईडी ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के कार्यकारी निदेशक केवी ब्रह्माजी राव से पूछताछ कर यह समझने का प्रयास किया कि कैसे यह घोटाला पकड़ा गया। साथ ही उनसे बैंकिंग प्रक्रियाओं के बारे में पूछा गया।

अधिकारियों ने बताया कि मेहता जब इस सप्ताह ईडी के समक्ष पेश होंगे तो उनसे भी इसी तरह के सवाल पूछे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि पीएनबी के दोनों अधिकारियों से अभियुक्त के रूप में पूछताछ नहीं की गई है। इस बीच, नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी तथा मामा चौकसी आज मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए।

अभी यह पता नहीं चला है कि क्या एजेंसी उन्हें फिर से समन जारी करेगी। यदि एजेंसी उन्हें नया समन जारी नहीं करती है तो उम्मीद है कि वह मुंबई में विशेष अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी करने का आग्रह करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के मामले में नाटकीय मोड़...