• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Nepal tour
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (13:51 IST)

पीएम मोदी का चौथा नेपाल दौरा, बिम्स्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी का चौथा नेपाल दौरा, बिम्स्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे - PM Modi Nepal tour
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने गुरुवार को काठमांडू पहुंचे। यह पीएम मोदी का चौथा नेपाल दौरा है।
 
मोदी की इस यात्रा से पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों में मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री ने बुधवार शाम अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'बिमस्टेक सम्मेलन में भारत की भागीदारी इस बात को प्रदर्शित करती है कि पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाना भारत की प्राथमिकता है।'
 
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चौथे बिमस्टेक सम्मेलन से इस सम्मेलन में अब तक लिए गए फैसले को मजबूती मिलेगी और अब तक जो प्रगति हुई है उसे बल मिलेगा एवं बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
 
उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात और बातचीत होगी। इस दौरान इस वर्ष मई में उनकी नेपाल यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा भी होगी।
 
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में नेपाल-भारत मैत्री धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि बिमस्टेक सम्मेलन के अवसर पर बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड के राष्ट्राध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात होगी।
 
राजनयिक सूत्रों के अनुसार मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की संभावना है।