शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Gujarat launch 10 vande bharat trains, 50 jan aushdhi kendra
Last Updated : मंगलवार, 12 मार्च 2024 (07:47 IST)

गुजरात में पीएम मोदी, देंगे 85,000 करोड़ की रेल योजनाओं की सौगात

दिखाएंगे 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

Vande Bharat Express train
  • रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत
  • 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी
 PM Modi in Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे देश को रेलवे से जुड़ी 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
 
पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। पीएम 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के व्यस्त मार्ग पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों शहरों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 2022 में शुरू की गई थी। वे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और मैसूरु के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
 
इसके अलावा वह झारखंड और ओडिशा में भी रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी।
 
मिलेगी 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात : पीएम मोदी अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलूरू, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। 

राजस्थान जाएंगे मोदी : रेलवे को 85,000 करोड़ की सौगात देने के बाद पीएम मोदी कोचरव आश्रम का उद्घाटन और महात्मा गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान के पोखरन के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे भारत शक्ति अभ्यास का अवलोकन करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
देश में कहां लागू नहीं होगा CAA, जानिए क्या है वजह?