शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi emplanes for Tokyo
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (22:24 IST)

पीएम मोदी क्वाड समिट में भाग लेने जापान रवाना, नरेंद्र मोदी के दौरे में क्या है खास?

पीएम मोदी क्वाड समिट में भाग लेने जापान रवाना, नरेंद्र मोदी के दौरे में क्या है खास? - PM Modi emplanes for Tokyo
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 2 दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए, जहां वह क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जो प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा करने पर केंद्रित है।
 
मोदी ने एक बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन चार सदस्य देशों के नेताओं को क्वाड पहल की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी बाइडन, किशिदा और अल्बनीज के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
 
टोक्यो में 24 मई को होने वाले शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल होंगे।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'विश्व कल्याण शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए एक यात्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो के लिए रवाना। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीस, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन के साथ क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेलन।'
 
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक का इंतजार कर रहा हूं जिसके दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कुत्तों के डर से भाग रहा था, 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से मौत