• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. nritya gopal das
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (14:29 IST)

अगली दिवाली रामलला के साथ मंदिर में मनाई जाएगी: नृत्‍य गोपाल दास

अगली दिवाली रामलला के साथ मंदिर में मनाई जाएगी: नृत्‍य गोपाल दास - nritya gopal das
अयोध्‍या। दिवाली मनाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को विवादित स्‍थल पर जाकर रामलला के दर्शन किए। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी ने रामजन्‍म भूमि न्‍यास के चेयरमैन नृत्‍य गोपाल दास से मुलाकात की, जहां दास ने दावा किया कि "राम मंदिर बनाने का समय बहुत निकट है और अगली दीवाली मंदिर में भगवान राम के साथ मनाई जाएगी।"
 
इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, नृत्‍य गोपाल दास का यह बयान ऐसे वक्‍त पर आया है, जब प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अयोध्‍या के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इस पूरे मामले पर चुप्‍पी साधे हुए हैं।
 
अयोध्‍या में रात रूकने के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने अपने दिन भर के दौरे की शुरुआत की, जहां उन्‍होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। यहां मंदिर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगी ने कहा कि 'अयोध्या से देशभर में दिवाली की शुरुआत हुई और यह पर्व पूरी दुनियाभर में एक अद्वितीय मौका बन सकता है।"
 
मई में बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद यह योगी की मंदिर में उनकी दूसरी यात्रा थी। वहीं, विपक्ष ने आरोप लगाया था कि आदित्यनाथ अपने परिवार के साथ त्योहारों को घर पर नहीं मनाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि "पूरा यूपी और समाज उनका परिवार।" (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जयपुर में किसानों का अनोखा विरोध, दिवाली पर जलाए इस तरह दिए