• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirav Modi, website, Gitanjali Group
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (20:15 IST)

घोटाला खुला, गीतांजलि समूह की वेबसाइट बंद

घोटाला खुला, गीतांजलि समूह की वेबसाइट बंद - Nirav Modi, website, Gitanjali Group
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी नीत गीतांजलि समूह की वेबसाइट घोटाले के खुलासे के बाद से ही बंद पड़ी है।


वेबसाइट के होमपेज पर लगातार 'अंडर कंस्ट्रक्शन' का बोर्ड लगा हुआ है। साथ ही संदेश में लिखा है कि असुविधा के लिए खेद है। हमारी वेबसाइट पर इस समय नियमित मरम्मत का काम चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से वेबसाइट पर यही संदेश दिख रहा है।
 
 
ग्यारह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इस घोटाले के मामले में गीतांजलि समूह की कंपनियों पर भी गाज गिरी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो समूह की 18 कंपनियों के बैलेंसशीट खंगाल रहा है। आरोप पत्र में समूह की प्रमुख कंपनी गीतांजलि जेम्स के साथ तीन कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस मामले में दोनों मामा-भांजा देश से फरार हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आसुस ने लॉच किया वीवोबुक एस14