शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nia arrested pfi terrorist Ghaus Niazi
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 मार्च 2024 (22:35 IST)

NIA ने मोस्ट वांटेड आतंकी नयाजी को 1 मार्च को किया गिरफ्तार, RSS नेता की हत्या में है आरोपी

विशेष टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा

NIA ने मोस्ट वांटेड आतंकी नयाजी को 1 मार्च को किया गिरफ्तार, RSS नेता की हत्या में है आरोपी - nia arrested pfi terrorist Ghaus Niazi
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन ‘पीएफआई’ के एक सदस्य को विदेश से लौटने पर मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है, जो आरएसएस नेता आर. रुद्रेश की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।  संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2016 से फरार गौस नियाजी को तंजानिया के दार-ए-सलाम से आने के तुरंत बाद शुक्रवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया।
बेंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके के एक प्रमुख आरएसएस नेता रुद्रेश की 16 अक्टूबर, 2016 को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के चार सदस्यों ने हत्या कर दी थी।
 
प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच से पता चला है कि हत्या की साजिश सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के हेब्बल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियाजी और असीम शेरिफ ने रची थी।
 
उन्होंने कहा कि दोनों ने आरएसएस और समाज में आतंक पैदा करने के इरादे से अन्य चार आरोपियों को रुद्रेश की हत्या करने के लिए राजी किया था। 
हत्यारों को यह विश्वास दिलाया गया कि आरएसएस के खिलाफ लड़ाई एक पवित्र युद्ध है। नियाजी की गिरफ्तारी के साथ ही मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
NDA गठबंधन में शामिल हुई RLD, शाह और नड्डा से की मुलाकात