• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (23:03 IST)

नरेन्द्र मोदी ने बनारस में बताया 'अपना सपना'

नरेन्द्र मोदी ने बनारस में बताया 'अपना सपना' - Narendra Modi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गरीबों को बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराना उनकी सरकार का सपना है।
 
मोदी शुक्रवार को यहां ट्रेड फेसिलिटी सेंटर, वाटर एम्बुलेंस, जल शक्ति वाहिनी और उत्कर्ष बैंक समेत करीब एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसकी भावी पीढ़ी उसकी तरह जिंदगी न जिए। ठीक इसी तरह उनकी सरकार भी चाहती है कि गरीबों की अगली पीढ़ी बेहतर जिंदगी गुजारे। वह और उनकी सरकार इसी में लगी हुई है। इसी को केन्द्र बनाकर ज्यादातर योजनाएं बनाई जा रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि योजनाओं का मूल आधार समाज के हर वर्ग में सशक्तिकरण लाना है। सभी समस्याओं का हल विकास बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब नहीं रहना चाहता। काम मिलने का मौका मिल जाए तो गरीब, गरीब नहीं रहेगा। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी गरीब से यदि पूछा जाए कि क्या वह अपने बच्चों को भी गरीब रखना चाहता है तो गरीब तत्काल इससे इंकार करेगा और कहेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी तरह नहीं रहे। मेरी नसीब में जो था मैंने भुगता लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी भावी पीढ़ी ऐसी गरीबी काटे।
 
उन्होंने पहले की सरकारों पर कटाक्ष किया कि उन लोगों को विकास से नफरत थी। सरकारी तिजोरी चुनाव जीतने में ही तबाह रहती थी। समुचित विकास होगा तभी सपने साकार होंगे और गरीबी का सशक्तिकरण होगा। (वार्ता)