दिल्लीवासी अब मोबाइल एप से कर सकेंगे अवैध निर्माण की शिकायत
नई दिल्ली। आावास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में अवैध निर्माण की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही एक मोबाइल एप शुरु किए जाने का भरोसा जताया है। पुरी ने स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़ी अहम सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में स्थानीय लोग अब मोबाइल एप के जरिए अवैध निर्माण की शिकायत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए विकसित किया गया मोबाइल एप एक-दो दिनों में शुरु कर दिया जाएगा। पुरी ने बताया कि फिलहाल सिर्फ दिल्ली के लिए बनाए गए इस एप पर अवैध निर्माण की शिकायत, फोटो या वीडियो अपलोड की जा सकेगी।
शिकायत से जुड़े फोटो या वीडियो की स्थान के आधार पर संबंद्ध क्षेत्र के नोडल अफसर को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी होगी। निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत तत्काल कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)