• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (09:21 IST)

पुलिस-सीबीआई टकराव, धरने पर बैठीं ममता को मिला विपक्ष का साथ, सड़क पर करेंगी कैबिनेट की बैठक....

पुलिस-सीबीआई टकराव, धरने पर बैठीं ममता को मिला विपक्ष का साथ, सड़क पर करेंगी कैबिनेट की बैठक.... - Mamta Banerjee
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड और रोज वैली घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम भी सामने आया है। इसके बाद सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठ गई हैं। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है। ममता के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद हैं। खबरें यह भी आ रही हैं कि सीबीआई आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। सोमवार सुबह ममता सड़क पर ही कैबिनेट मीटिंग लेंगी। फिर राज्य का बजट पेश किया जाएगा।


बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे मामले में केंद्र सरकार की साजिश का आरोप लगाया है। रविवार रात 8 बजे के करीब ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं। इस बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अपने घर से बाहर निकले हैं और ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठ गए हैं। दूसरी ओर सीबीआई दफ्तर पर सीआरपीएफ को लगा दिया गया है।

बंगाल की मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई पर ऐसी कार्रवाई करने का दबाव बनाते हैं। अमित शाह बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चोर पार्टी है और अब उनकी एक्सपायरी डेट करीब है।

सारा विपक्ष ममता के साथ : कांग्रेस, सपा, राकांपा, राजद, द्रमुक समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों का ममता को साथ मिल गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के समर्थन में कई दल आ गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को 'दीदी' से मिलने कोलकाता जा सकते हैं, वहीं अखिलेश यादव ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री का समर्थन किया है।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई
ये भी पढ़ें
'बंगाल बवाल' के बाद मध्यप्रदेश में भी CBI की एंट्री पर लग सकता है बैन...