सब्सिडी पर सरकार की नई सुविधा
झुंझुनू। कोर बैंकिंग सेवा से जुडऩे के बाद अब डाकघर बचत खातों में भी रसोई गैस उपभोक्ताओं की गैस अनुदान जमा होगी। इसके लिए डाकघर को आई-एफएससी कोड भी दिया गया है।
इसके लिए उपभोक्ता को डाकघर बचत खाते में आधार नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य है। खाताधारक को आधार नम्बर के साथ एक सहमति पत्र भरकर देना होगा, इसके बाद गैस सिलेंडर आने पर उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी जाएगी। सब्सिडी के लिए उनको अलग से बैंक में खाता नहीं खुलवाना पड़ेगा। केवल डाकघर उपभोक्ताओं को एजेंसी पर जाकर खाता नंबर देना होगा।