• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 15 october
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (16:21 IST)

live : महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को मतदान, झारखंड में 2 चरणों में वोटिंग, 23 को मतगणना

rajiv kumar election commission
live updates : चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया। महाराष्‍ट्र में 1 और झारखंड में 2 चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी हर जानकारी... 


04:16 PM, 15th Oct
-उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में 13 नवंबर को होगा मतदान। 
-उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया। 
-47 विधानसभा क्षेत्रों और वायनाड संसदीय क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
-उत्तराखंड में 1 विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
-महाराष्ट्र में नांदेड़ संसदीय क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे।


03:57 PM, 15th Oct
jharkhand election

-झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान। 
-झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
-झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान। 
-झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
-राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे।
-राज्य में विधानसभा की 81 सीट हैं। इनमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
 


03:52 PM, 15th Oct
maharashtra election
-महाराष्‍ट्र में 1 चरण में होगा मतदान। 
-राज्य में 20 नवंबर को मतदान, 23 को मतगणना। 
-85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर से वोट डाल पाएंगे। 
-आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को 3 बार पेपर में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। 
-सभी पोलिंग स्टेशन 2 किलोमीटर के अंदर होंगे। 

03:41 PM, 15th Oct
maharashtra jharkhand
-उन्होंने कहा, चुनावी इतिहास में हम एक और नया अध्याय रखने वाले हैं। 
-हर चुनाव में भारत नया रिकॉर्ड बना रहा है।
-महाराष्‍ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता। 
-झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता।
 


03:37 PM, 15th Oct
-मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता को बधाई। 
-जम्मू कश्मीर की जनता ने मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी।

03:18 PM, 15th Oct
-महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कुछ ही देर में होगा। चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस। 
-उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए भी हो सकता है तारीखों का एलान। 
-वायनाड समेत 3 लोकसभा सीटों पर भी हो सकते हैं उपचुनाव। 

11:35 AM, 15th Oct
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में पंचायत चुनावों के लिए जारी मतदान पर रोक लगाने से इनकार किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान पर रोक लगायी जाती है तो अराजकता पैदा हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट पंजाब में पंचायत चुनाव की अनुमति देने वाले, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हुआ।
 

08:35 AM, 15th Oct
पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी। शाम 4 बजे तक होगा मतदान। वोटिंग के बाद आज ही होगी वोटो की गिनती। देर रात तक आ सकते चुनाव परिणाम। 

08:32 AM, 15th Oct
निज्जर मामले में भारत और कनाडा में चरम पर तनाव। एक दूसरे के 6-6 राजनयिकों को निकाला। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत पर लगाए झूठे आरोप, निज्जर के हत्या में भारत के एजेंट्स शामिल। भारत ने खारिज किए आरोप।

08:32 AM, 15th Oct
विदेश मंत्री एस जयशंकर में एससीओ समिट में शामिल होने पाकिस्तान जाएंगे। वे एससीओ सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें
Maharashtra and Jharkhand elections Date: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित