• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal said - Delhis yogashala will not be closed, I will give your fees by begging
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (13:39 IST)

केजरीवाल बोले- बंद नहीं होगी दिल्ली की योगशाला, भीख मांगकर आपकी फीस दूंगा

CM Arvind Kejriwal on yoga classes
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में योग कक्षाएं नहीं रुकेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी सभी योग शिक्षकों से अपील: कल से घर-घर जाकर योग कराएं। मुझे भीख भी मांगनी पड़ी तो भी आपकी फीस दूंगा। ये लोग अहंकार में कानून का दुरुपयोग कर चाहे सरकार से समर्थन वापस ले लें, लेकिन दिल्ली की योगशाला जारी रहेगी।
 
नि:शुल्क योग कक्षाओं के बारे में कहा: शिक्षकों ने कहा है कि वे कक्षाएं लेना जारी रखेंगे, मेरे पास दान के लिए फोन कॉल आए हैं। अगर सत्ता का दुरुपयोग करके ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना को रोका जाता है, तो दिल्ली के दो करोड़ लोग इसका जवाब देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने Yoga रोकने की कोशिश की, पर हम रुकने वाले नहीं। 17,000 नहीं, 17 लाख लोगों को योग कराएंगे, एक दिन दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को फ्री में योग सिखाएंगे—ये हमारा मकसद है। पंजाब में 3 करोड़ लोगों को योग सिखाएंगे। गुजरात में सरकार बनाकर वहां भी करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा द्वारा 590 स्थानों पर 17000 लोगों को फ़्री में योगा करवाया जाता था। कोरोना के बाद की समस्याओं से जूझ रहे 11,000 लोगों को फ़ायदा हो रहा था। लेकिन इन्होंने दिल्ली की योगशाला बंद करवा दी है। आज अस्थमा जैसी बीमारी से पीड़ित लोग योगा करने से रह गए हैं।
ये भी पढ़ें
Morbi Bridge Collapse: मनीष सिसोदिया के भाजपा से 5 सवाल? कहा- हादसा नहीं हत्या