CCTV कैमरे पर भाजपा और कांग्रेस के विरोध पर बोले केजरीवाल, बांटते हैं दारू और पैसा...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध करने पर भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया।
उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि अगर दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लग गए तो भाजपा और कांग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बांटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया की LG को कहा गया है कि किसी भी तरह लोकसभा चुनाव के पहले सीसीटीवी कैमरे मत लगने दो।
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा और कांग्रेस बताएं कि वो सीसीटीवी कैमरों का विरोध क्यों कर रहे हैं?
उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीसीटीवी के मुद्दे पर सभी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के साथ हो रही बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीसीटीवी पर एलजी अनिल बैजल की बनाई समिति की रिपोर्ट फाड़ दी।
केजरीवाल का आरोप है कि एलजी अनिल बैजल की बनाई इस समिति की रिपोर्ट दिल्ली में लाइसेंस राज को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में लिखा है कि कोई अगर दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाएगा तो उसको पुलिस से लाइसेंस लेना होगा।