केजरीवाल ने पंजाब में खोला वादों का पिटारा, दी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 6 गारंटी...
लुधियाना। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब में वादों का पिटारा खोल दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 6 बातों की गारंटी दी।
केजरीवाल ने कहा कि राज्य में सभी को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि दवाइयों से लेकर टेस्ट और ऑपरेशन तक लोगों के लिए सभी कुछ मुफ्त होगा।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पंजाब के हर शख्स को हेल्थ कार्ड जारी करने का वादा किया। इसमें MRI, एक्सरे आदि सब रिपोर्ट होंगी। पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर 16,000 से ज्यादा 'पिंड क्लीनिक' खोले जाएंगे।
आप नेता ने कहा कि पंजाब में जितने भी राज्य सरकार के हॉस्पिटल हैं, उनको अच्छा और शानदार बनाया जाएगा, बड़े स्तर पर नए हॉस्पिटल खोले जाएंगे। सड़क दुर्घटना होने पर सरकार ही पीड़ित का फ्री इलाज कराएगी।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है। हम 24 घंटे बिजली देंगे, दिल्ली में करके दिखाया है।