शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In Prime Minister Narendra Modi case, Satya Pal Malik gave this clarification now
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (17:36 IST)

प्रधानमंत्री मोदी मामले में सत्यपाल मलिक ने दी अब यह सफाई...

प्रधानमंत्री मोदी मामले में सत्यपाल मलिक ने दी अब यह सफाई... - In Prime Minister Narendra Modi case, Satya Pal Malik gave this clarification now
किसान आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैए पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सवाल उठाए जाने के अपने दावे पर मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अब सफाई दी है। मलिक ने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि गृहमंत्री शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ गलत कहा। अमित शाह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं।

खबरों के अनुसार, सत्यपाल मलिक ने अपनी सफाई में कहा, गृहमंत्री शाह ने यह जरूर कहा था कि कुछ लोग पीएम मोदी को मिसगाइड करते हैं और एक न एक दिन वह जरूर समझेंगे।
मलिक ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार किसान आंदोलन के मामले में देर आई, लेकिन दुरुस्त आई। फिर भी यह फैसला पहले ले लिया जाता तो और बेहतर होता, इतने लोग मरने से बच जाते। इस बयान के बाद खुद के लिए मुश्किलें होने के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस टोन में इन कानूनों को वापस लिया, उससे समाज उनकी गुडविल बढ़ी है।

कृषि कानूनों को लेकर सत्यपाल मलिक पहले भी खुलकर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर पहले भी शीर्ष नेतृत्व के रुख के खिलाफ अपनी बात रखी है। साथ ही पार्टी नेतृत्व को यह आगाह भी किया था कि किसानों की बात नहीं सुनी गई तो राजनीतिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात का एक जिक्र करते हुए सनसनीखेज बयान दिया था। मलिक ने कहा था कि जब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गया तो वह बहुत घमंड में थे। मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 किसान मारे गए हैं। मोदी ने इस पर मुझसे कहा कि क्या ये लोग मेरे लिए मारे गए।
ये भी पढ़ें
वैक्सीन लगने से अब ऑफलाइन पढ़ाई रहेगी जारी, टीकाकरण के बाद बोले बच्चे, अब तक 7 लाख से अधिक वैक्सीनेशन