• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IMF on Notebandi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (11:40 IST)

मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबर, नोटबंदी से शानदार लाभ...

मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबर, नोटबंदी से शानदार लाभ... - IMF on Notebandi
गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद हुए एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को नोटबंदी पर आईएमएफ का यह बयान खुश कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का मानना है कि एक वर्ष पहले भारत ने नोटबंदी की जो कवायद की थी, उसके मध्यम अवधि में लाभ मिलेंगे।
 
 
आईएमएफ के विलियम मरे ने हर पखवाड़े होने वाले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें लगता है कि एक वर्ष पहले हुई नोटबंदी के शानदार लाभ होंगे। इन लाभ के दूर तक जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से नकदी की कमी के कारण मुख्य रूप से, शुरुआती तौर पर, निजी उपभोग, लघु उद्योग और आर्थिक गतिविधियों में कुछ अस्थायी बाधाएं पैदा हुईं।
 
 
मरे ने कहा कि इनके प्रभाव अस्थायी होंगे। आर्थिक गतिविधियों पर सूचना एवं उनकी अधिक औपचारिकता और बैंकिंग प्रणाली एवं डिजिटल भुगतान के अधिक प्रयोग से अधिक प्रभावशाली भुगतान प्रणाली के जरिए मध्यम अवधि में नोटबंदी के संभावित प्रभाव पड़ सकते हैं।
 
 
आईएमएफ जनवरी में भारत के साथ साथ दुनिया के अन्य देशों की विकास दर पर अपने अनुमान जारी करने वाला है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन...