• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Banking services
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (15:00 IST)

बैंकों पर भी GST की मार, एटीएम से लेकर चेकबुक तक हर सर्विस महंगी होगी

बैंकों पर भी GST की मार, एटीएम से लेकर चेकबुक तक हर सर्विस महंगी होगी - Banking services
नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों को भी अब जीएसटी की मार पड़ने वाली है। इस वजह से आम आदमी को बैंकों में एटीएम से लेकर चेकबुक तक हर सुविधा महंगी पड़ेगी।
 
पहले बैंकों में इन सुविधाओं का कोई चार्ज नहीं देना होता था पर अब लोगों से इसका चार्ज वसूला जा सकता है। इसके अतिरिक्त बैंक अपनी अन्य सेवाओं के चार्ज भी बढ़ा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने बैंकों की ओर से भेजी जाने वाली चेकबुक सर्विस और एटीएम कार्ड पर जीएसटी नोटिस भेजा है। पिछले साल आवंटित चेकबुक और एटीएम पर भी टैक्स वसूली की बात कही गई है। बैंकों को इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की उम्मीद थी पर वहां से उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
 
ऐसे में बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट में भी लोगों से कुछ रकम रखने को कह सकता है। बताया जा रहा है कि यह टैक्स 15000 करोड़ रुपए का बन रहा है और अगर ब्याज मिला कर यह रकम 35,000 करोड़ तक पहुंच सकती है।